डीजीपी ने बलौदा बाजार ग्रामीण थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण
अवस्थी ने अपराधों में कमी और प्रकरणों की शीघ्र जांच पर प्रशिक्षु आईपीएस की सराहना की

X
kanchanjwalakundanCreated On: 13 May 2020 1:14 PM GMT
रायपुर. डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज बलौदा बाजार ग्रामीण थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपराधिक प्रकरणों और उनकी जांच की स्थिति की समीक्षा की। अवस्थी ने निरीक्षण में पाया कि पहले की तुलना में थाना बेहतर स्थिति में है, साथ ही वहां पदस्थ थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अंकिता शर्मा ने ब्लाइंड मर्डर और अन्य अपराधों का निराकरण किया है।
इसके साथ ही इनके कार्यकाल में करीब 50 लाख कीमत की 7 सौ पेटी शराब भी जब्त की गई है। डीजीपी ने आपराधिक घटनाओं में कमी और शीघ्र निराकरण के लिए प्रशिक्षु आईपीएस की सराहना की और आगामी प्रशिक्षण हेतु दिशा निर्देश भी दिए। अवस्थी ने थाना परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने थाने के समस्त स्टाफ को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतु सुझाव दिए। इस अवसर पर एसपी बलौदाबाजार श्री प्रशांत ठाकुर उपस्थित रहे।
Delete Edit



Next Story