Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

डीजीपी ने बलौदा बाजार ग्रामीण थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण

अवस्थी ने अपराधों में कमी और प्रकरणों की शीघ्र जांच पर प्रशिक्षु आईपीएस की सराहना की

डीजीपी ने बलौदा बाजार ग्रामीण थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण
X

रायपुर. डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज बलौदा बाजार ग्रामीण थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपराधिक प्रकरणों और उनकी जांच की स्थिति की समीक्षा की। अवस्थी ने निरीक्षण में पाया कि पहले की तुलना में थाना बेहतर स्थिति में है, साथ ही वहां पदस्थ थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अंकिता शर्मा ने ब्लाइंड मर्डर और अन्य अपराधों का निराकरण किया है।

इसके साथ ही इनके कार्यकाल में करीब 50 लाख कीमत की 7 सौ पेटी शराब भी जब्त की गई है। डीजीपी ने आपराधिक घटनाओं में कमी और शीघ्र निराकरण के लिए प्रशिक्षु आईपीएस की सराहना की और आगामी प्रशिक्षण हेतु दिशा निर्देश भी दिए। अवस्थी ने थाना परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने थाने के समस्त स्टाफ को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतु सुझाव दिए। इस अवसर पर एसपी बलौदाबाजार श्री प्रशांत ठाकुर उपस्थित रहे।



और पढ़ें
Next Story