Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

देशी शराब का संशोधित विक्रय मूल्य निर्धारित, बोतल-320, अद्धी-90 रुपए

जिले की सभी मदिरा दुकानें लगभग डेढ़ महीने की तालाबंदी के बाद आज फिर से खोली गईं हैं। सवेरे 8 बजे से शाम 4 बजे तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दुकान संचालित होंगे। जिले के आबकारी अधिकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए अधोसंरचना के उन्नयन हेतु देशी मदिरा के मूल्य में प्रति बोतल 10 रुपए की वृद्धि की गई है।

देशी शराब का संशोधित विक्रय मूल्य निर्धारित, बोतल-320, अद्धी-90 रुपए
X

बलौदाबाजार. जिले की सभी मदिरा दुकानें लगभग डेढ़ महीने की तालाबंदी के बाद आज फिर से खोली गईं हैं। सवेरे 8 बजे से शाम 4 बजे तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दुकान संचालित होंगे। जिले के आबकारी अधिकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए अधोसंरचना के उन्नयन हेतु देशी मदिरा के मूल्य में प्रति बोतल 10 रुपए की वृद्धि की गई है।

देशी मदिरा की संशोधित दर इस प्रकार होगी -

मसाला

बोतल - 320

अद्धी -170

पाव -90

प्लेन -

बोतल - 280

अद्धी -150

पाव -80

आबकारी अधिकारी ने मदिरा दुकान में संशोधित दर वॉल राइटिंग अवश्य करने के निर्देश दिए हैं।

और पढ़ें
Next Story