देवभोग में लाखों के हिरण और सांभर के सींग बरामद, वन विभाग की कार्यवाही
पुलिस ने घटनास्थल से गांजा भी बरामद किया है। पढ़िए पूरी खबर-

X
Akshay SahuCreated On: 31 May 2020 6:54 AM GMT
देवभोग। जिले में लाखों की कीमत के हिरण और सांभर का सींग बरामद किया गया है। इसके अलावा गांजा भी बरामद किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने सींग और गांजा जब्त कर लिया है।
यह घटना देवभोग थाना क्षेत्र की है, जहां थाने से 2 किमी की दूरी पर गड्ढों से हिरण और सांभर का 18 नग सींग बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई है। बरामद किये गये सींगों की कीमत लगभग 5 लाख रूपये बताई जा रही है।
इसके अलावा गड्ढे में आधा किलो से भी कम गांजा मिला है। पुलिस ने गांजा जब्त कर लिया है वहीं वन विभाग ने 18 नग सींग जब्त किया है।
Next Story