सहकारी साख समितियों के पुनर्गठन का निर्णय, सहकारिता मंत्री बोले- नई समितियां भी खुलेंगी
जिन स्थानों से साख समितियों की दूरी अधिक है वहां नई समितियां खुलेंगी. सहकारिता अधिनियम में संशोधन को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है. सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 14 March 2020 11:38 AM GMT
रायपुर. प्रदेश की सहकारी साख समितियों के पुनर्गठन के लिए बैठक हुई. सहकारिता विभाग की बैठक में समितियों के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया है. प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में सहकारी समितियों को पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया है. बैठक में धान खरीदी समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं.
जिन स्थानों से साख समितियों की दूरी अधिक है वहां नई समितियां खुलेंगी. सहकारिता अधिनियम में संशोधन को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है. सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा समेत विभागीय अफसर भी मौजूद रहे.
Next Story