स्वाइन फ्लू से मौत का खुलासा हुआ तेरहवीं में, संक्रमण के डर से इलाके में फैली दहशत
28 फरवरी को हुई थी मौत, पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 9 March 2020 9:21 AM GMT
रायपुर। स्वाइन फ्लू से एक युवती की मौत खुलासा पीड़िता की तेरहवीं पर हुआ। युवती ने 28 फरवरी को दम तोड़ दिया था। स्वाइन फ्लू से हुई मौत की बात फैलते ही स्थानीय लोग संक्रमण की आशंका से भयभीत हैं।
यह मामला खमतराई के भनपुरी इलाके का है, जहां वैशाली पटेल का स्वाइन फ्लू टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद निजी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा था। ईलाज के दौरान 28 फरवरी को उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता को सर्दी खांसी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल देरी से लाने की वजह से उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
Next Story