फांसी के फंदे से लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, समाज ने दी थी अलग रहने की हिदायत
घटना स्थल पर सोनहत थाना प्रभारी पुलिस टीम सहित पहुंची है। पढ़िए पूरी खबर-

X
कोरिया। एक प्रेमी युगल की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि कल ही पंडो समाज ने बैठक कर दोनों को अलग अलग रहने की हिदायत दी थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है मामले की जांच की जा रही है।
यह घटना सोनहत के ग्राम रावतसरई के पहाड़ जंगल की है, जहां संगीता पण्डो और आशीष यादव की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। घटना स्थल पर सोनहत थाना प्रभारी पुलिस टीम सहित पहुंची है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना जारी है। बताया जा रहा है कि पंडो समाज ने बैठक बुलाकर दोनों को अलग-अलग रहने की हिदायत दी थी। आशंका जताई जा रही है कि समाजिक फैसले से दुखी होकर दोनों ने फांसी लगा ली है।
Next Story