Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

2 दिन से लापता किसान की मिली लाश, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

मृतक शराब पीने का आदी था, तफ्तीश में जुटी पुलिस। पढ़िए पूरी खबर-

2 दिन से लापता किसान की मिली लाश, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
X

कोटा। 2 दिन से लापता ग्रामीण की लाश पानी में तैरती मिली। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब के नशे में नहाने के दौरान उसकी मौत हुई है।

यह घटना रतनपुर क्षेत्र के लालपुर की है, जहां लालपुर निवासी 40 वर्षीय किसान धन सिंह यादव 19 मई की शाम लगभग 4 बजे घर से निकला था। धनसिंह शराब पीने का आदी था। जब उस रात वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इधर-उधर उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन भी दिनभर परिजन उसे तलाशते रहे।

गुरुवार सुबह रतनपुर क्षेत्र के खुटाघाट बांध डूबान क्षेत्र में जब परिजन उसे ढूंढ रहे थे तो पाली क्षेत्र के पीपरही बुरान के एक डबरी में उसकी लाश नजर आई। परिजनों ने बताया कि यहां कीचड़ अधिक होने से बॉडी अंदर धंस गई थी, जो फूलने के बाद ऊपर चली आई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

माना जा रहा है कि शराब के नशे में नहाने के दौरान धनसिंह यादव की मौत हो गई होगी या फिर मामला खुदकुशी का भी हो सकता है। मामला कहीं हत्या का तो नहीं है ? पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।

और पढ़ें
Next Story