मोबाइल से ऑर्डर पर घर पहुंचेगा डेयरी सामान, राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ देगा मुफ्त सेवा
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित 500 रूपये तक का डेयरी सामान मंगाने पर मुफ्त घर पहुंच सेवा प्रदान करेगा। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान राज्य सरकार यह भी ध्यान रख रही है कि लोगों को जरूरी सामान की कमी न हो। इसके लिए प्रशासन लोगों को घर पहुंच सेवा देने की कवायद में जुटा हुआ है। इसी कड़ी मेंछत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित 500 रूपये तक का डेयरी सामान मंगाने पर मुफ्त घर पहुंच सेवा प्रदान करेगा।
इसके लिए वाट्सअप नंबर 9827726833 पर सामान मंगवाया जा सकता है। डेयरी सामान के लिए रात 10 बजे तक मांग प्राप्त होने पर सुबह 8 से 10 बजे के बीच सामान पहुंचाया जाएगा और सुबह 10 बजे तक मांग प्राप्त होने पर शाम 5 से 7 बजे के बीच सामान घर पहुंचाया जाएगा।
दुग्ध महासंघ 500 रूपये में 2 लीटर टोन्ड दूध, 400 ग्राम पनीर, 100 मिली लीटर घी, 4 कप छेना रबरी, 5 पैकेट छाछ, 400 ग्राम दही और 12 ग्राम के 10 पैकेट डेरी वाइटनर उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही मोबाइल मिल्क पार्लर की समय सारणी भी तय कर दी गई है। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को राजधानी में सुबह 10:30 से 11:15 तक ला विस्ता सोसायटी अमलीडीह, सुबह 11:30 से 12:15 तक एश्वर्या रेसीडेंसी तेलीबांधा, दोपहर 12:30 से 1:15 तक सिग्नेचर होम्स जीवन विहार कॉलोनी, दोपहर 1:30 से 2:15 तक अशोका रतन शंकर नगर, दोपहर 2:30 से 3:30 तक सूर्या अपार्टमेण्ट कटोरा तालाब में मोबाईल मिल्क पार्लर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इसी तरह मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को राजधानी में सुबह 10:30 से 11:15 तक पार्थिवी टाटीबंध, सुबह 11:30 से 12:15 तक यूनी होम्स भाठागांव, दोपहर 12:30 से 1:15 तक आम्रपाली सोसायटी पचपेड़ी नाका, दोपहर 1:30 से 2:15 तक पंचशील नगर, दोपहर 2:30 से 3:30 तक नूरानी चौक राजा तालाब में मोबाईल मिल्क पार्लर से सामान लिया जा सकता है।
रविवार को सुबह 10:30 से 11:15 तक पावर हाउस भिलाई, सुबह 11:30 से 12:15 तक नेहरू नगर कॉलोनी दुर्ग, दोपहर 12:30 से 1:15 तक मालवीय नगर चैक दुर्ग, दोपहर 1:30 से 2:15 तक महाराजा चौक दुर्ग और दोपहर 2:30 से 3:30 तक इंद्रा मार्कट दुर्ग में मोबाइल मिल्क पार्लर की सुविधा मिलेगी।