कोरोना से लड़ेगा CSR, भारत सरकार ने जारी की अधिसूचना
वायरस के प्रसार को देखते हुए इसे अधिसूचित आपदा घोषित करने का निर्णय लिया है।

X
नई दिल्ली। WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। वहीं भारत में कोरोनो वायरस के प्रसार को देखते हुए इसे अधिसूचित आपदा घोषित करने का निर्णय लिया है।
साथ ही यह यह स्पष्ट किया गया है कि COVID-19 के लिए सीएसआर फंड का खर्च किया जा सकता है। भारत सरकार द्वारा इसे अधिसूचित आपदा के रूप में व्यवहार करने का निर्देश दिया गया है। परिपत्र के अनुसार हेल्थकेयर, स्वच्छता और आपदा प्रबंधन सहित स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने से संबंधित निर्देश दिए गये हैं।
Next Story