CRPF जवान को चॉपर से लाया गया रायपुर, नक्सली हमले में हुए थे घायल
सीआरपीएफ के एएसआई एस एम रहमान गंभीर रूप से घायल हो गये। पढ़िए पूरी खबर-

X
AbhishekCreated On: 15 March 2020 4:55 AM GMT
रायपुर। नक्सली हमले में घायल हुए जवान को इलाज के लिए देर रात चॉपर से रायपुर लाया गया। बोदली में जवानों पर हुए हमले में सीआरपीएफ के एएसआई एस एम रहमान गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्हें बीएसएफ के चॉपर MI-17 से रायपुर लाया गया है।
जवान को देर रात करीब ढाई बजे बालाजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज चल रहा है। मारडूम थाना क्षेत्र के मालेवाहि और बोदली कैम्प के बीच सड़क निर्माण को सुरक्षा देने पुलिस की पार्टी निकली थी। नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया, फिर एम्बुश लगाकर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की, लेकिन नक्सली अधिक संख्या में थे। हमले में दो सीएएफ जवान उपेंद्र साहू और देवेंद्र सिंह शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ जवान रहमान घायल हो गए थे।
Next Story