Watch Video : गुड़ाखू वितरण की सूचना मिलते ही उमड़ पड़ी महिलाओं की भीड़, 8 महिला गिरफ्तार
गुड़ाखू वितरण की सूचना मिलते ही महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गुड़ाखू पाने की तलब में महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान ही नहीं रहा. मामले में पुलिस ने 8 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र स्थित हेमू नगर का है. हेमू नगर स्थित गुड़ाखू फैक्ट्री के पास सार्वजनिक जगह पर महिला गुड़ाखू बांट रही थी. आरोपित महिला समेत आठ महिलाओं को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 15 April 2020 5:03 PM GMT
बिलासपुर. गुड़ाखू वितरण की सूचना मिलते ही महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गुड़ाखू पाने की तलब में महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान ही नहीं रहा. मामले में पुलिस ने 8 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र स्थित हेमू नगर का है. हेमू नगर स्थित गुड़ाखू फैक्ट्री के पास सार्वजनिक जगह पर महिला गुड़ाखू बांट रही थी. आरोपित महिला समेत आठ महिलाओं को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Next Story