भाटापारा : 13 वर्षीय किशोर की मिली सिर कटी लाश, अपराधी बेख़ौफ़
शनिवार की दोपहर से गायब था मृतक, शहर में बढ़ रही वारदातें। पढ़िए पूरी खबर-

भाटापारा। खेत में 13 वर्षीय किशोर की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। धड़ और सिर को धारदार हथियार से अलग कर किशोर के मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
यह भाटापारा ग्रामीण थाने का मामला है, जहां बगबुढ़वा के खेत में 13 वर्षीय किशोर की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक पास के गांव बंजर का रहने वाला है। मृतक कल शनिवार की दोपहर से गायब था। फ़िलहाल मौत का कारण और आरोपी का कुछ भी पता नहीं चला है। सूचना मिलने पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम, एडिसनल एस पी निवेदिता पाल, एसडीओपी और भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी घटना स्थल पर मौजूद है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं आपसी रंजिश की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
भाटापारा में लगातार ऐसी वारदातें बढ़ रही हैं। इस घटना के कुछ दिन पहले नाबालिग से रेप की वारदात हुई थी। इस घटना का आरोपी आज तक फरार है। इसके अलावा मई माह में ही शहर में तीन वर्षीय बालक का अपहरण करने की कोशिश की गई थी और नाकामयाब होने पर आरोपी बच्चे के गले में ब्लेड मार कर भाग निकला था।