चचेरे भाई-बहन की तालाब में डूबकर मौत
चचेरे भाई-बहन की तालाब में डूबकर मौत की घटना सामने आ रही है. घटना में 8 साल की लच्छनदेई और 5 साल के गणेश मंडावी की मौत हो गई है. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक खेलते-खेलते 3 बच्चे तालाब पहुंचे थे. बच्चे तालाब में भी खेलने लगे थे. इस दौरान दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. दोनों बच्चे चचेरे भाई-बहन हैं. मामला भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के भटवाड़ा गांव का है. TI अमोल खलखो ने इस घटना की जानकारी दी है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 26 April 2020 11:46 AM GMT
बीजापुर. चचेरे भाई-बहन की तालाब में डूबकर मौत की घटना सामने आ रही है. घटना में 8 साल की लच्छनदेई और 5 साल के गणेश मंडावी की मौत हो गई है. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक खेलते-खेलते 3 बच्चे तालाब पहुंचे थे. बच्चे तालाब में भी खेलने लगे थे. इस दौरान दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. दोनों बच्चे चचेरे भाई-बहन हैं. मामला भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के भटवाड़ा गांव का है. TI अमोल खलखो ने इस घटना की जानकारी दी है.
Next Story