मजदूरों का हुआ कोरोना टेस्ट, मालगाड़ी में छिपकर पहुंचे थे बस्तर
बस्तर में आने वाली सभी गाड़ियों को बंद कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

X
AbhishekCreated On: 26 March 2020 12:34 PM GMT
जगदलपुर। मालगाड़ी में बैठ कर जगदलपुर पहुंचे 18 मजदूरों को बोधघाट पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बोधघाट थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि ये सभी मजदूर पड़ोसी राज्य ओड़िसा के मचकोंड रोड में काम करने गए थे। बता दें बस्तर में आने वाली सभी गाड़ियों को बंद कर दिया गया है और रास्ते में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसलिए ये सभी मजदूर मालगाड़ी में छिपकर वापस लौटे हैं। सभी की मेडिकल जांच करवा कर उन्हें बास्तानार से घर के लिए रवाना कर दिया गया है।
Next Story