Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

कोरोना : फेक न्यूज़ फैलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आईपीसी की धारा 193 और राज्य शासन के आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत दर्ज किया गया है मामला। पढ़िए पूरी खबर-

कोरोना : फेक न्यूज़ फैलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
X

गरियाबंद। कोरोना महामारी को लेकर फेक मैसेज फ़ैलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 193 और राज्य शासन के आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत मामला पंजीबद्ध कर किया है।

यह मामला गरियाबंद जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए अजय कुमार बंजारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आर के साहू ने बताया कि आरोपी युवक ने वाट्सअप ग्रुप में गरियाबंद के डाक बंगला क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव मरीज होने की पोस्ट शेयर की थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल की, तो जानकारी झूठी निकली, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है।

और पढ़ें
Next Story