Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

कोरोना: बीहड़ गांवों तक पहुंचे एसपी, साबुन बांटकर बताया हाथ धोने का तरीका

दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने जवानों के साथ कई गांवों का दौरा किया और साबुन का वितरण किया। पढ़िए पूरी खबर-

कोरोना: बीहड़ गांवों तक पहुंचे एसपी, साबुन बांटकर बताया हाथ धोने का तरीका
X

दन्तेवाड़ा। कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है। मैदान में सिर्फ डंटे हैं, तो वो हैं फोर्स के जवान, मेडिकल टीम के स्वास्थ्य कर्मी और मीडियाकर्मी। दन्तेवाड़ा पुलिस भी इस दिशा में गंभीर दिख रही है। स्वयं एसपी गांवों का दौरा कर रहे हैं और लोगों से रू ब रू होकर उन्हें बचाव के उपायों को शिद्दत से पालन करने की समझाइश दे रहे हैं।

दन्तेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने जिले क़े बालूद, जारम, मेटापाल और कटेकल्यान गांवों में अपने जवानों के साथ ग्रामीणों के घर-घर पहुँचकर नोबेल कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए निःशुल्क में साबुन का वितरण किया और उन्हें हाथ धोने का तरीका भी बताया। न सिर्फ दंतेवाड़ा में बल्कि समुचे बस्तर में पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में साथ दे रहे हैं।

और पढ़ें
Next Story