कोरोना राहत कोष : छत्तीसगढ़ की सियासी हस्तियों ने डोनेट किया 1 माह का वेतन
कोरोना राहत कोष में इच्छुक सक्षम नागरिक डोनेशन दे सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। राज्य सरकार लॉकडाउन घोषित कर इस महामारी से निपटने की क़वायद कर रही है। वहीं राज्य सरकार के कोरोना राहत कोष में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा और विधायक शैलेष पांडेय ने एक-एक माह का वेतन डोनेट किया है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष का भी गठन किया है, जिसमें इच्छुक सक्षम नागरिक डोनेशन दे सकते हैं। इसके तहत विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने एक माह का वेतन डोनेट करने के लिए चेक जारी किया है। उसके बाद वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा और फिर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने एक माह का वेतन जमा किया है।
Next Story