कोरोना राहत : सीजी कॉस्ट के डीजी मुदित कुमार ने अपनी सैलरी से दिए 75 हजार रूपए के दान
मुख्यमंत्री राहत कोष में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों ने 318458 रुपए दान में दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 9 April 2020 1:05 PM GMT
रायपुर। सीजी कॉस्ट (छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद) के महानिदेशक मुदित कुमार (IFS) समेत कार्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने कोरोना पीड़ितों की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 318458 रुपए अपने वेतन से कटौती करके दान दिया है।
इसमें स्वयं महानिदेशक मुदित कुमार की तरफ से उनकी सैलरी से 75 हजार और परियोजना संचालक की तरफ से 50 हजार रुपए भी शामिल हैं।
Next Story