Chhattisgarh: कोरोना के 40 नए केस की पुष्टि, राजधानी में फिर कोरोना पॉजिटिव, इलाके को सील करने की तैयारी
Chhattisgarh: रायपुर में पांच दिन बाद एक और कोरोना पॉजिटिव का मरीज की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीज रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके की रहने वाली 40 वर्षीय महिला है. महिला की आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमण की पुष्टि के लिए महिला के स्वाब का सैंपल रायपुर मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा गया था. नए मरीज के मिलने की पुष्टि के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. जिस इलाके में नया मरीज मिला है, उस पूरे इलाके को सील करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि आज अब तक कोरोना के 40 केस सामने आ चुके हैं.

X
Chhattisgarh: रायपुर में पांच दिन बाद एक और कोरोना पॉजिटिव का मरीज की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीज रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके की रहने वाली 40 वर्षीय महिला है. महिला की आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमण की पुष्टि के लिए महिला के स्वाब का सैंपल रायपुर मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा गया था. नए मरीज के मिलने की पुष्टि के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. जिस इलाके में नया मरीज मिला है, उस पूरे इलाके को सील करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि आज अब तक कोरोना के 40 केस सामने आ चुके हैं.
Next Story