कोरोना : बेवजह घूमने वालों को पुलिस कर रही जलील, ऐसे लगा रही पाबंदी
लॉकडाउन का ऐलान करने के बाद भी लोग बेवजह सड़क पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना की वजह से प्रदेश में लॉकडाउन का ऐलान करने के बाद भी लोग बेवजह सड़क पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस लगातार इन्हें रोकने की कवायद में जुटी हुई है। इसका उल्लंघन करने वालों पर पुलिस नए तरीके से अंकुश लगा रही है। रायपुर के डीडी नगर इलाके में पुलिस ने बेवजह घूमने वाले युवाओं से उठक-बैठक करवाई।
इसके अलावा पुलिस लोगों को समझाइश देने के लिए एक पोस्टर का उपयोग कर रही है। इसमें लिखा है- 'मैं अपने परिवार और समाज का दुश्मन हूं। मैं घर पर नहीं रह सकता।' बेवजह घूमने वालों को पोस्टर पकड़ा कर फोटो खींची जा रही है। इसके बाद फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है ताकि लोगों को घर से बाहर निकलने से रोका जा सके।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर भारत में पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूमने से रोकने के लिए इसी तरह का प्रयोग किया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस भी विभिन्न जिलों में यही कवायद कर रही है।