Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

कोरबा में मिली कोरोना संक्रमित महिला, क्वारेंटाइन सेंटर से घर पहुंचने के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

महिला 16 मई को पूना महाराष्ट्र से आई थी अपने मायके। पढ़िए पूरी खबर-

कोरबा में मिली कोरोना संक्रमित महिला, क्वारेंटाइन सेंटर से घर पहुंचने के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव
X

कोरबा। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है। वहीं कोरबा में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। हैरानी की बात ये है कि क्वारेंटाइन सेंटर्स से लौटने वाले लोग भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। ऐसे में संक्रमित हुए मरीज की जान के साथ-साथ उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जान भी खतरे में है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम तिलकेजा में महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। महिला जांजगीर चाम्पा जिले के पुछेली क्वारेंटाइन सेंटर से लौटी थी। कोरोना संक्रमित महिला 16 मई को पूना महाराष्ट्र से अपने मायके आई थी। इसके बाद उन्हें जांजगीर में क्वारेंटाईन किया गया था। क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिन पूरा होने पर 31 मई को तिलकेजा लौटी थी।

क़ोरोना जांच की रिपोर्ट आने पर पता चला कि महिला कोरोना संक्रमित है। इसके बाद कोरोना संक्रमित महिला को इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेजा गया है। वहीं मरीज के घर के आस-पास के इलाके को बेरिकटिंग कर घेर दिया गया है और इसे कंटेनमेंट एरिया बनाया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story