कोरोना : गृहमंत्री को पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की चिंता, डीजीपी को दिए जरूरी निर्देश
गृहमंत्री साहू ने पुलिसकर्मियों को सलाह दी है कि वे नियमित रूप से हाथ धोते रहें और ड्यूटी भी करते रहें ताकि कोरोना से बचाव हो सके और प्रदेश में कानून-व्यवस्था भी बनी रहे। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 20 March 2020 10:30 AM GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोरोना के संदर्भ में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त की है। इसी चिंता के कारण आज उन्होंने अपने निवास से ही डीजीपी डीएम अवस्थी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
जानकारी मिली है कि डीजीपी अवस्थी के माध्यम से गृहमंत्री साहू ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को सुझाव दिया है कि वे नियमित रूप से सैनिटाइजिंग करते रहें। खाने-पीने के पहले हाथ धाेएं।
गूहमंत्री ने पुलिस के अफसरों से कहा है कि अगर किसी भी पुलिसकर्मी में कोरोना के लक्षण दिखते हैं, तो उसे आइसोलेशन सेंटर रेफर करने में देरी ना करें। गृहमंत्री ने अपील की है कि भ्रामक खबरों और अफवाहों से बचें। साथ ही, कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों को अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
Next Story