कोरोना : हथकरघा संघ ने दिए 21 लाख, सीएम भूपेश ने किया आभार व्यक्त
मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए 21 लाख रूपए जमा कराई। पढ़िए पूरी खबर-

X
AbhishekCreated On: 1 April 2020 10:21 AM GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मार्यादित रायपुर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सहायता के रूप में इक्कीस लाख रूपए की राशि जमा कराई है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने अनेक कदम उठाए हैं, राज्य में लॉकडाउन के दौरान कमजोर वर्ग के लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। राज्य शासन द्वारा मजदूरों, बेसहारा लोगों, प्रवासी मजदूरों सहित अन्य पीड़ितों का सहयोग और सहायता की जा रही है। इस कार्य में अनेक संस्थाओं, व्यक्तियों ने सहयोग देने कदम बढ़ाए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हथकरघा संघ को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
Next Story