CORONA : सीएम भूपेश ने किया ट्वीट- 'सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने से हमारी लड़ाई कमजोर होगी'
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लोगों को अफवाहों से बचने और पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ने का अनुरोध किया है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना के चलते दुनिया भर में हड़कंप मचा हुआ है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन द्वारा जारी किये गये एडवाइजरी के बाद लोग सतर्क हो गये हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लोगों को अफवाहों से बचने और पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा- प्रिय प्रदेशवासियों, कोरोना संक्रमण एक बड़ी समस्या है, जिससे हम सब पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, सजगता, सावधानी एवं जागरूकता के साथ लड़ रहे हैं, ऐसे में सोशल मीडिया माध्यमों के द्वारा फैलाई गयी कोई भी अफवाह हमारी इस लड़ाई को एक नकारात्मक मोड़ दे सकती है, जिससे हमारी लड़ाई कमजोर होगी।
प्रिय प्रदेशवासियों!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 21, 2020
COVID-19 संक्रमण एक बड़ी समस्या है जिससे हम सब पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, सजगता, सावधानी एवं जागरूकता के साथ लड़ रहे हैं।
ऐसे में सोशल मीडिया माध्यमों के द्वारा फैलाई गयी कोई भी अफवाह हमारी इस लड़ाई को एक नकारात्मक मोड़ दे सकती है जिससे हमारी लड़ाई कमजोर होगी। https://t.co/v17COwFu8U