रायपुर में पैदा हुए 'कोरोना' और 'कोविड', दोनों पूरी तरह स्वस्थ
पुरानी बस्ती निवासी दंपति ने अपने जुड़वा नवजातों का किया नामकरण। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से देश ही नहीं दुनिया भर में कोहराम मचा हुआ है। इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको हैरान कर सकता है। दरअसल रायपुर के एक दंपति ने अपने नवजात दो जुड़वा बच्चों का नाम कोविड और कोरोना रख दिया है।
रायपुर के पुरानी बस्ती के निवासी विनय वर्मा एवं प्रीति वर्मा ने अपने जुड़वा बच्चों का नाम कोविड एवं कोरोना रख कर उन्हें भाई-बहन बना दिया है। बच्चे का नाम कोविड और बच्ची का नाम कोरोना रखा गया है। जुड़वा बच्चों का जन्म मेकाहारा में हुआ है। डॉक्टरों के मुताबिक जच्चा और बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। एक बच्चे का वजन 2.9 किलोग्राम और दूसरे का वजन 2.7 किलोग्राम है।
प्रीति वर्मा ने बताया कि- 'सभी के दिल-ओ-दिमाग से कोरोना का भय दूर करने के लिए बेटे का नाम कोविड एवं बेटी का नाम कोरोना रखने का निर्णय लिया।'
विनय वर्मा ने बताया कि- 'कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में काफी ज्यादा चिंता देखने को मिल रही है, ऐसे में वह इनका ट्रेंडिंग नामकरण करके लोगों का कुछ तनाव कम करने की कोशिश की है।'
अस्पताल की जनसंपर्क अधिकारी शुभ्रा सिंह ने बताया कि- 'महिला को लॉकडाउन की स्थिति में जब लेबर पेन की शिकायत हुई तो उसे यहां लेकर आया गया था।'