कॉलेज के प्राइवेट स्टूडेंट स्टडी जारी रखें, स्वाध्यायी छात्रों का नहीं होगा जनरल प्रमोशन, क्योंकि.
सच तो यह है कि स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं का जनरल प्रमोशन संभव ही नहीं है. इस बात को आप इस तरह समझें. आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नियमित छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का पर्याप्त कारण है. नियमित छात्रों को उनकी उपस्थिति, महाविद्यालयीन एक्टिविटी, गत वर्षों के परीक्षा परिणाम से मूल्यांकन किया जा सकता है.

रायपुर. कॉलेज के प्राइवेट स्टूडेंट स्टडी जारी रखें. स्वाध्यायी छात्रों का जनरल प्रमोशन नहीं होगा. फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों का जनरल प्रमोशन के आदेश के बाद सोशल मीडिया में कुछ लोग गलत मैसेज वायरल कर रहे हैं. सोशल मीडिया में कुछ लोगों का कहना है कि अब प्राइवेट छात्रों के भी एग्जाम नहीं होंगे. स्वाध्यायी छात्रों को भी जनरल प्रमोशन मिलेगा.
सच तो यह है कि स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं का जनरल प्रमोशन संभव ही नहीं है. इस बात को आप इस तरह समझें. आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नियमित छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का पर्याप्त कारण है. नियमित छात्रों को उनकी उपस्थिति, महाविद्यालयीन एक्टिविटी, गत वर्षों के परीक्षा परिणाम से मूल्यांकन किया जा सकता है.
लेकिन आप खुद ही सोचें कोई प्राइवेट छात्र जो घर में बैठा है उसका आंतरिक मूल्यांकन कैसे संभव है. प्राइवेट छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन संभव ही नहीं है. वैसे भी उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के कंडिका-2 में साफ़-साफ़ शब्दों में लिखा है कि सभी कक्षा के स्वाध्यायी छात्रों के लिए लॉकडाउन के बाद परीक्षाएं आयोजित होंगी.
देखिए उच्च शिक्षा विभाग का आदेश...