Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

आरक्षक नरेश बंजारे ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सोने के आभूषणों से भरा पर्स महिला को लौटाया, डीजीपी ने दिया पुरस्कार

जांजगीर चाम्पा जिले के आरक्षक नरेश बंजारे ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। हसौद क्षेत्र के मिरौनी चेक प्वाइंट पर ड्यूटी के दौरान उन्हें महिला का हैंड बैग मिला जिसमे नगद रुपये समेत सोने का हार, सोने की कान की बाली, चांदी की पायल करीब 2 लाख कीमत के सोने के आभूषण रखे हुए थे।

आरक्षक नरेश बंजारे ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सोने के आभूषणों से भरा पर्स महिला को लौटाया, डीजीपी ने दिया पुरस्कार
X

रायपुर. जांजगीर चाम्पा जिले के आरक्षक नरेश बंजारे ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। हसौद क्षेत्र के मिरौनी चेक प्वाइंट पर ड्यूटी के दौरान उन्हें महिला का हैंड बैग मिला जिसमे नगद रुपये समेत सोने का हार, सोने की कान की बाली, चांदी की पायल करीब 2 लाख कीमत के सोने के आभूषण रखे हुए थे। नरेश बंजारे ने तत्काल महिला की खोज शुरू की और पता लगते ही उक्त महिला को सारा सामान सौंप दिया।

डीजीपी डी एम अवस्थी ने थाना प्रभारी और नरेश बंजारे की ईमानदारी की प्रशंसा की है और आरक्षक नरेश बंजारे को उत्साहवर्धन स्वरुप ढाई हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नरेश बंजारे की कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी पर छत्तीसगढ़ पुलिस को गर्व है।





और पढ़ें
Next Story