आयकर छापों के खिलाफ कल सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, राज्य सरकार को अस्थिर करने केंद्र सरकार पर आरोप
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस कल शांतिपूर्ण लेकिन आक्रामक विरोध करेगी. आयकर छापों के खिलाफ आज सीएम भूपेश बघेल समेत मंत्रिमंडल राज्यभवन पहुंचे थे. इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 28 Feb 2020 4:17 PM GMT
रायपुर. आयकर छापों के खिलाफ कल कांग्रेस सड़क पर उतरेगी. केंद्र सरकार के दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ कल 29 फरवरी को दोपहर 12 बजे गांधी मैदान में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता जुटेंगे. विरोध जताएगी. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है.
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस कल शांतिपूर्ण लेकिन आक्रामक विरोध करेगी. आयकर छापों के खिलाफ आज सीएम भूपेश बघेल समेत मंत्रिमंडल राज्यभवन पहुंचे थे. इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है.
Next Story