महिला को पहले बातों में उलझाया फिर सोने की चेन छीनकर फरार
जिस समय लीला साहू मोबाइल में तस्वीर को ध्यान से देख रही थी उसी दौरान दोनों में से एक युवक ने लीला साहू के गले में मौजूद सोने का गुथा हुआ गेहू दाना और लॉकेट झपट लिया और दोनों फरार हो गए।

कोटा. रतनपुर क्षेत्र में अधेड़ महिला चैन स्नैचिंग का शिकार हो गई। राजाराम साहू की पत्नी 45 वर्षीय लीला साहू घासीपुर में पान दुकान के साथ चाय- कोल्ड-ड्रिंक की दुकान चलाती है। रोज की तरह दोपहर को भी वह दुकान में बैठी थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल में दो युवक उसके दुकान पहुंचे और उससे सिगरेट और कुछ अन्य सामान खरीदा।इस दौरान वो युवक अपने मोबाइल पर किसी की तस्वीर दिखा कर उसकी पहचान लीला साहू से कराने लगे।
जिस समय लीला साहू मोबाइल में तस्वीर को ध्यान से देख रही थी उसी दौरान दोनों में से एक युवक ने लीला साहू के गले में मौजूद सोने का गुथा हुआ गेहू दाना और लॉकेट झपट लिया और दोनों फरार हो गए। इस घटना के बाद महिला ने शोर मचाया तो उसके बेटों ने लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन वे भागने में कामयाब रहे।
इसकी शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई गई है पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। वही महिला के द्वारा बताया जा रहा है कि जिसकी कीमत 40 हजार रुपये से अधिक था।