शराब दुकान खोलने संबंधी समिति निरस्त, हाईकोर्ट ने कहा-पहले कोरोना टेस्ट के लिए कदम उठाएं सरकार
राज्य में शराब दुकानों के संचालन के लिए कमेटी बनाई गई थी। पढ़िए पूरी खबर-

X
AbhishekCreated On: 13 April 2020 11:10 AM GMT
बिलासपुर। हाईकोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान खोलने के मामले में सरकार द्वारा गठित कमेटी को निरस्त कर दिया है। राज्य में शराब दुकानों के संचालन के लिए कमेटी बनाई गई थी। बता दें कमेटी के गठन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। इस मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी।
इसके अलावा राज्य और केंद्र सरकार को बिलासपुर में कोरोना परीक्षण केंद्र खोलने को लेकर 3 दिनों के भीतर कदम उठाने का निर्देश दिया है और केंद्र सरकार को अगले 3 दिनों में इसे मंजूरी देने का भी निर्देश दिया है।
Next Story