छत्तीसगढ़ : कलेक्टर ने दिए शराब दुकान बंद करने के आदेश, कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लिया निर्णय
एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन मुस्तैद। पढ़िए पूरी खबर-

X
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर कुछ समय पहले तक हालात संभले हुए थे। हाल ही में एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है। इसी क्रम में राजनांदगांव के डोंगरगढ़ विकासखंड में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद कलेक्टर ने विदेशी मदिरा दुकान को पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश दिए हैं।
राजनांदगांव जिले के कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने डोंगरगढ़ विकासखंड में कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के बाद विदेशी मदिरा दुकान बेलगांव को तत्काल प्रभाव से आगामी तिथि तक पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
Next Story