एक्शन मोड में कलेक्टर महोबे, शासकीय कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण, जिला रोजगार अधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय में विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में जिला रोजगार अधिकारी वाहने अनुपस्थित पाया गए बताया गया कि रोजगार अधिकारी विगत कई दिनों से अनुपस्थित है। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त कर जिला रोजगार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बालोद. कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय में विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में जिला रोजगार अधिकारी वाहने अनुपस्थित पाया गए बताया गया कि रोजगार अधिकारी विगत कई दिनों से अनुपस्थित है। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त कर जिला रोजगार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कार्यालयों एवं संबंधित शाखा के प्रभारी अधिकारियों और कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली और कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को मास्क का नियमित उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य करने और कार्यालय को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय में अधीक्षक कक्ष, वित्त शाखा, स्थापना शाखा, आवक-जावक शाखा, खनिज विभाग, आदिवासी विकास विभाग, भू-अभिलेख, रिकार्ड रूम, खाद्य विभाग, जनसम्पर्क विभाग, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, जिला कोषालय, आबकारी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, निर्वाचन शाखा, क्रेडा विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर ए.के.बाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर आर.एस.ठाकुर, भूपेन्द्र अग्रवाल, प्रेमलता चंदेल, अभिषेक दीवान, हितेश्वरी बाघे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।