बाजारों में उमड़ रही भीड़ से निपटने कलेक्टर ने जारी किया नया फरमान, अब वालंटियर्स पहुंचाएंगे आपके घरों तक सामान
खाद्य सामग्री और सब्जियां खरीदने बाजारों में उमड़ रही लोगों की हुजूम से निपटने कलेक्टर ने नया फरमान जारी किया है. अब वालंटियर्स लोगों के घरों तक सामान पहुंचाएंगे. अब नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में आईकार्ड धारी वालंटियर दुकान से सामान खरीदकर जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे. फोन के माध्यम से सामानों की जानकारी ली जाएगी.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 25 March 2020 3:09 PM GMT
बालोद. खाद्य सामग्री और सब्जियां खरीदने बाजारों में उमड़ रही लोगों की हुजूम से निपटने कलेक्टर ने नया फरमान जारी किया है. अब वालंटियर्स लोगों के घरों तक सामान पहुंचाएंगे. अब नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में आईकार्ड धारी वालंटियर दुकान से सामान खरीदकर जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे. फोन के माध्यम से सामानों की जानकारी ली जाएगी.
Next Story