सीएम भूपेश ने भैयालाल हेड़ाऊ के निधन पर किया दुःख प्रकट
सीएम बघेल ने उनके परिवारजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। पढ़िए पूरी खबर-

X
AbhishekCreated On: 23 March 2020 4:31 AM GMT
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मशहूर लोक कलाकार भैयालाल हेड़ाऊ के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। स्व. हेड़ाऊ का कल 87 वर्ष की उम्र में राजनांदगांव में निधन हो गया।
सीएम बघेल ने उनके परिवारजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय भैयालाल हेड़ाऊ ने अपनी प्रतिभा और क्षमता से छत्तीसगढ़ की लोककला को नई ऊंचाइयां प्रदान की। चंदैनी गोंदा के प्रसिद्ध कलाकार स्वर्गीय हेड़ाऊ ने सत्यजीत रे की फ़िल्म में भी अपनी अभिनय
प्रतिभा का लोहा मनवाया। वे प्रतिभा सम्पन्न गायक भी थे। कला के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
Next Story