सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा रद्द, ख़राब मौसम के चलते दिल्ली नहीं जा सकी फ्लाइट
सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा रद्द हो गया है. ख़राब मौसम के चलते फ्लाइट दिल्ली नहीं जा सकी. खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री के प्लेन को जयपुर लैंड किया था. अब थोड़ी देर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जयपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे. सीएम भूपेश बघेल सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जा रहे थे.

X
रायपुर. सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा रद्द हो गया है. ख़राब मौसम के चलते फ्लाइट दिल्ली नहीं जा सकी. खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री के प्लेन को जयपुर लैंड किया था. अब थोड़ी देर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जयपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे. सीएम भूपेश बघेल सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जा रहे थे.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली जाने के लिए विमान से रवाना हुए थे कि अचानक मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट को डायवर्ट करते हुए जयपुर में आपात लैंडिंग कराई गई थी. सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. आज देर शाम- रात तक सोनिया गांधी के आवास पर सीएम भूपेश बघेल की मुलाकात होने वाली थी. सीएम भूपेश बघेल आयकर छापों को लेकर सोनिया गांधी से बातचीत करने दिल्ली जा रहे थे.
Next Story