सीएम भूपेश बघेल का बयान- हथियारबंद फोर्स लेकर दहशत फैला रहे हैं आईटी अफसर
सीएम बोले- छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय प्रदेश है, आईटी की कार्रवाई दुर्भाग्यजनक है। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। आईटी छापे को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि आईटी के अफसर हथियारबंद बल लेकर शहरों में घूम रहे हैं। शहरों में दहशत का वातावरण बनाकर रखा है।
उन्होंने कहा कि कल सरकार की ओर से राज्यपाल से मुलाकात की है। आईटी ने जो छापामार कार्रवाई की उसकी जानकारी भी नहीं दी गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय प्रदेश है। भय का यहां कोई माहौल नहीं रहता, लेकिन आईटी की ऐसी कार्रवाई बहुत दुर्भाग्यजनक है। इस पर हमने आपत्ति दर्ज की थी।
Next Story