मुख्यमंत्री बघेल आज पेश करेंगे 11 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, सदन के हंगामेदार रहने के आसार
छत्तीसगढ़ पांचवी विधानसभा के पहले शीतकालीन सत्र का दूसरा चरण आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा। राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य सरकार के घोषणा पत्र के बिंदुओं को भी शामिल किया गया है।

X
टीम डिजिटल /हरिभूमि रायपुरCreated On: 7 Jan 2019 9:50 AM GMT
छत्तीसगढ़ पांचवी विधानसभा के पहले शीतकालीन सत्र का दूसरा चरण आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा। राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य सरकार के घोषणा पत्र के बिंदुओं को भी शामिल किया गया है।
अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव के बाद मंत्रिमंडल का परिचय कराया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना पहला लगभग 11 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेंगे। वहीं इस दौरान विपक्ष भाजपा, जोगी कांग्रेस व बसपा विधायक अभिभाषण में संशोधन प्रस्ताव के साथ सप्लीमेंट्री बजट में हंगामा मचाने की तैयारी में हैं। जिसके चलते आज सदन पूरी तरह से हंगामेदार रहने का आसार है।
मुख्यमंत्री बघेल अपने बजट में किसानों की कर्जमाफी के लिए 6500 करोड़, धान बोनस के लिए लगभग 3000 करोड़ और शिक्षाकर्मियों के नियमितिकरण के लिए 1850 करोड़ रुपए का प्रावधान करने जा रहे हैं। आज पेश होने वाला अनुपूरक बजट चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा बजट होगा। दो अनुपूरक बजट पूर्ववर्ती सरकार ने पेश किए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story