सीएम भूपेश बघेल बोले- अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की शीघ्र वापसी के प्रयास जारी
छत्तीसगढ़ से होकर अन्य राज्यों में जाने वाले श्रमिकों को उनके राज्य की सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था

X
kanchanjwalakundanCreated On: 28 April 2020 4:13 PM GMT
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के ऐसे श्रमिक जो कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट के लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे हुए है, उनकी छत्तीसगढ़ वापसी के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है और उनकी वापसी के लिए शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
इसी तरह अन्य राज्यों के श्रमिक जो छत्तीसगढ़ के रास्ते से होकर अपने राज्यों में जाएंगे उनके लिए यह प्रावधान किया गया है कि वो राज्य की सीमा पर बनाए गए चेकपोस्ट पर अपना पंजीयन करा लें और वहीं पर रूके, उनके वहीं पर रूकने और भोजन की व्यवस्था रहेगी। छत्तीसगढ़ सरकार ऐसे श्रमिकों को राज्य की सीमा से उनके राज्य की सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी।
Next Story