17 जवानों की शहादत पर सीएम भूपेश बघेल ने किया मार्मिक ट्वीट, बोले- दुश्मन का दर्द यही तो है...
सुकमा में हुए नक्सल हमले में 17 जवानों के शहादत पर सीएम भूपेश बघेल ने मार्मिक ट्वीट किया है. सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि यह वक्त बहुत ही नाजुक है, हम पर हमले-दर-हमले हैं. दुश्मन का दर्द यही तो है, हम हर हमले पर संभले हैं. वीर जवानों की शहादत को नमन.

X
रायपुर. सुकमा में हुए नक्सल हमले में 17 जवानों के शहादत पर सीएम भूपेश बघेल ने मार्मिक ट्वीट किया है. सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि यह वक्त बहुत ही नाजुक है, हम पर हमले-दर-हमले हैं. दुश्मन का दर्द यही तो है, हम हर हमले पर संभले हैं. वीर जवानों की शहादत को नमन.
Delete Edit



Next Story