सरगुजा पहुंचे सीएम, हेलिपेड पर अमरजीत की अगुवाई में हुआ स्वागत
राजमाता सिंहदेव की तेरहवीं में शामिल होकर सीधे रायपुर पहुंचेंगे भूपेश बघेल, पढ़िए पूरी खबर -

X
अंबिकापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बंगलुरू से सीधे अंबिकापुर पहुंच गए हैं। दरिमा हेलिपेड पर मुख्यमंत्री का जोशीला स्वागत किया गया। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत की अगुवाई उनका स्वागत किया गया है।
मुख्यमंत्री आज सरगुजा में राजमाता दिवंगत देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-प्रदेश के कई दिग्गज राजनेता पहुंचे हैं।
जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री तेरहवीं में शामिल होने के बाद लगभग 5 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। रायपुर के माना एयरपोर्ट में भी सीएम को जोरदार स्वागत किया जाना निर्धारित किया गया है।
Next Story