Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दूरदर्शन पर लगेगी 'क्लास', घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे सभी छात्र

11 मई से विशेष शैक्षिक टीवी कार्यक्रम "क्लास रूम'' शुरू करने जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर-

बाबा बर्फानी की आरती के घर बैठे होंगे दर्शन, दूरदर्शन पर होगा लाइव प्रसारण
X
दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण

रायपुर। कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव के लिये लागू किये गए लॉकडाउन (LOCKDOWN) की अवधि में प्रदेश के विद्यार्थी अपने घर पर नियमित अध्ययन कर सकें, इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग सोमवार 11 मई से विशेष शैक्षिक टीवी कार्यक्रम "क्लास रूम'' शुरू करने जा रहा है। जिससे प्रदेश के विद् दूरदर्शन के माध्यम से, घर पर रहते हुए नियमित अध्ययन कर सकेंगे।

लोक शिक्षण संचालनालय ने इस कार्यक्रम को दूरदर्शन के सहयोग से, 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के लिये विषयगत अवधारणों पर तैयार किया है। जिसमें विषय की कठिन अवधारणाओं पर रोचक वीडियोज़ का समावेश होगा।

10:00 am से 10:30 am - मीना की दुनिया एवं जीवन कौशल

10:30 am से 11:00 am - प्राथमिक शाला प्रसारण (कक्षा 1 से 5)

11:00 am से 11:30 am - माध्यमिक शाला प्रसारण (कक्षा 6 से 8)

11:30 am से 12:00 noon - कक्षा 9 व 11 हेतु प्रसारण

12:00 noon से 01:00 pm - कक्षा 10 हेतु प्रसारण

01:00 pm से 02:00 pm - कक्षा 12 हेतु प्रसारण

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा, इन दूरदर्शन कार्यक्रमों के अलावा भी रेडियो, वाट्सएप एवं लोकल केबल टीवी के माध्यम से कक्षावार और विषयवार रोचक शैक्षिक सामग्री भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा मोबाइल पर यूट्यूब में https://m.youtube.com/watch?v=h3RhpgO2ItQ इस लिंक पर प्रसारित किया जायेगा।

और पढ़ें
Next Story