छत्तीसगढ़ राज्य पावर होल्डिंग कंपनी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 3 करोड़ 80 हजार रुपए
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम और महामारी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को और सशक्त बनाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य पावर होल्डिंग कम्पनी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 3 करोड़ 80 हजार 1 सौ 26 रूपये की राशि का योगदान दिया है।

X
kanchanjwalakundanCreated On: 7 April 2020 11:57 AM GMT
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम और महामारी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को और सशक्त बनाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य पावर होल्डिंग कम्पनी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 3 करोड़ 80 हजार 1 सौ 26 रूपये की राशि का योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संकट की इस घड़ी में सहयोग प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य पावर होल्डिंग कम्पनी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में छत्तीसगढ़ के अनेक औद्योगिक और व्यापारिक समूह, समाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित सामान्य लोगों ने जिस तरह से अपने सामाजिक दायित्व को निभाया है, उसकी प्रशंसा पूरे देश में हो रही है।
Next Story