छत्तीसगढ़ : शराब दुकानों को बंद करने की तैयारी, CM हाउस में बैठक जारी
सोमवार से तीन दिनों के लिए शराब दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी सार्वजनिक जगहों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था। राज्य सरकार ने शराब दुकानों को भी अब बंद करने की तैयारी की जा रही है। सोमवार से तीन दिनों के लिए शराब दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री निवास में एक बड़ी बैठक हो रही है, जिसमें इसके निर्देश दिए जा सकते हैं।
इससे पहले मॉल को कुछ शर्तों को खोलने की इजाजत मिली थी, लेकिन अन्य दुकानें, होटल, मिठाई दुकान व रेस्टोरेंट सहित कई संस्थानों को बंद कराया गया है।
सोमवार से लेकर बुधवार तक के लिए ये शराब दुकानें और बार को भी बंद रखने का निर्देश जारी किया जा सकता है। इससे पहले राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन की तरफ से पहले ही बाजारों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया था।
पुलिस की तरफ से अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजारों को बंद कराया जा रहा है। वहीं सोमवार से बुधवार तक राज्य सरकार ने दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है।