छत्तीसगढ़ : पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, थाना सील
एहतियात के तौर पर थाने का संचालन किया जा रहा है अन्य भवन से। पढ़िए पूरी खबर-

X
Akshay SahuCreated On: 4 Jun 2020 9:09 AM GMT
मुंगेली। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। वहीं अब कोरोना के प्रकोप से पुलिसकर्मी भी नहीं बच पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुंगेली से आया है, जहां एक पुलिस आरक्षक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यह मामला फास्टरपुर थाना का है, जहां पुलिस आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद थाने के सभी कार्यरत जवानों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं थाने को सील कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर थाने का संचालन अन्य भवन से किया जाने का फैसला लिया गया है।
Next Story