छत्तीसगढ़ समाचार : पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने थाने पहुंचा युवक, आग लगाते ही मचा हड़कंप, टीआई के भी हाथ झुलसे
मंगलवार सुबह धरसींवा थाने में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने थाने के अंदर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने युवक को बचाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं युवक को बचाने में टीआई के भी हाथ झुलस गए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि रायपुरCreated On: 19 March 2019 9:44 AM GMT
मनोज नायक, रायपुर। धरसींवा थाने में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने थाने के अंदर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने युवक को बचाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं युवक को बचाने में टीआई के भी हाथ झुलस गए।
वेतन नहीं मिलने से परेशान युवक देव कुमार पेट्रोल लेकर शिकायत करने धरसींवा थाने पहुंचा था। लेकिन जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने थाने के अंदर ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। युवक के आग लगाते ही थाने में हड़कंप मच गया और युवक को बचाने का प्रयास किया। तब तक वह 20 से 25 प्रतिशत झुलस गया। जिसक बाद युवक तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। इस दौरान युवक को बचाते हुए टीआई नरेंद्र बंसोल का भी हाथ जल गया। युवक एक होटल में काम करता है। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story