छत्तीसगढ़ समाचार : दूसरे दिन भी छत्तीसगढ़ में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल असर
ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी दो दिवासीय हड़ताल मंगलवार को शुरू हुई है | आज सुबह से ही अलग अलग उद्योगों में इसका असर देखने को मिल रहा है , छत्तीसगढ़ के कोरबा के कोयला उद्योग से जुड़ी यूनिटों ने भी हड़ताल को समर्थन देते हुए काम न करने का फैसला किया है |

ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी दो दिवासीय हड़ताल मंगलवार को शुरू हुई है | आज सुबह से ही अलग अलग उद्योगों में इसका असर देखने को मिल रहा है , छत्तीसगढ़ के कोरबा के कोयला उद्योग से जुड़ी यूनिटों ने भी हड़ताल को समर्थन देते हुए काम न करने का फैसला किया है | सीटू के सदस्यों ने सुबह से ही काम बंद कर मांगे पूरी करने का नारा लगा रहे हैं |
कोरबा के अलावा दुर्ग जिले के भिलाई में भी हड़ताल का असर दिख रहा है, भिलाई इस्पात संयंत्र में सीटू सहित दूसरी ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल को अपना समर्थन दिया है, ऐसे में सुबह से ही गेट पर कर्मचारियों को रोकने के लिए ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी और सदस्य खड़े थे | हालांकि प्रबंधन द्वारा भी हड़ताल के असर को रोकने का दावा किया गया है. |
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App