छत्तीसगढ़ समाचार : परीक्षा केंद्र परिसर में मिली नकल सामग्री, केंद्राध्यक्ष सहित तीन शिक्षकों पर गिरी गाज
परीक्षा केंद्र परिसर में नकल सामग्री पाए जाने के कारण केंद्राध्यक्ष औऱ तीन शिक्षकों पर गाज गिरी है। दरअसल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 2019 अंतर्गत 6 मार्च को कक्षा 12वीं के भौतिक शास्त्र के परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र शास.कन्या उ.मा.वि. पवनी विकासखण्ड बिलाईगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण अश्वनी कुमार चंद्रा नायब तहसीलदार बिलाईगढ़ के द्वारा किया गया।

रायपुर। परीक्षा केंद्र परिसर में नकल सामग्री पाए जाने के कारण केंद्राध्यक्ष औऱ तीन शिक्षकों पर गाज गिरी है। दरअसल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 2019 अंतर्गत 6 मार्च को कक्षा 12वीं के भौतिक शास्त्र के परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र शास.कन्या उ.मा.वि. पवनी विकासखण्ड बिलाईगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण अश्वनी कुमार चंद्रा नायब तहसीलदार बिलाईगढ़ के द्वारा किया गया। निरीक्षण में नायब तहसीलदार ने परीक्षा केन्द्र में केन्द्राध्यक्ष तथा पर्यवेक्षकों के उपस्थिति में केन्द्र परिसर में अत्यधिक मात्रा में नकल सामग्री पाया गया। केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों द्वारा कर्तव्य के प्रति निष्क्रियता के कारण केन्द्राध्यक्ष महेश प्रसाद साहू, व्याख्याता शास.क.उ.मा.वि. पवनी को हटाकर रामकुमार साहू, व्याख्याता शास.उ.मा.वि. सुतीउरकुली को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
वहीं पर्यवेक्षक संतोष कुमार साहू, शिक्षक शास.पू.मा.शाला खजरी, पर्यवेक्षक हेमंत कुमार श्रीवास, सहा.शिक्षक (एल.बी.) को परीक्षा कार्य से मुक्त किया गया है। परीक्षा कार्य में लापरवाही बरतने वाले इन तीनों शिक्षकों को स्पष्टीकरण जारी किया जाकर तीन दिवस में जवाब मंगाया गया है। जवाब असंतुष्ट पाये जाने पर संबंधितों के ऊपर निलंबन एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आज परीक्षा केन्द्र शास.कन्या उ.मा.वि. पवनी विकासखण्ड बिलाईगढ़ 10वीं के सामाजिक विज्ञान परीक्षा का निरीक्षण किया गया एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि नकल रोकने का उचित उपाय करें एवं परीक्षा का संचालन शांति एवं सुव्यवस्थित रूप से करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App