छत्तीसगढ़ समाचार : पहले चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, 11 अप्रैल को होगा बस्तर सीट के लिए मतदान
बस्तर सीट से लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिला कलेक्टर एवं रिटर्निग अधिकारी डाॅ. अय्याज तम्बोली ने सोमवार निर्वाचन सूचना जारी कर दी है। निर्वाचन सूचना जारी होने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी अथवा उसके प्रस्तावक 18 मार्च से 25 मार्च 2019 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकेंगे।

जगदलपुर । बस्तर सीट से लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिला कलेक्टर एवं रिटर्निग अधिकारी डाॅ. अय्याज तम्बोली ने सोमवार निर्वाचन सूचना जारी कर दी है। निर्वाचन सूचना जारी होने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी अथवा उसके प्रस्तावक 18 मार्च से 25 मार्च 2019 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र न्यायालय कलेक्टर, कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 38 में रिटर्निंग आफिसर या सहायक रिटर्निंग प्रवीण वर्मा को प्रस्तुत कर सकते हैं।
जारी निर्वाचन सूचना के अनुसार नाम निर्देशन फार्म न्यायालय कलेक्टर, कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 38 से निर्धारित तिथि एवं समय पर प्राप्त किये जा सकते हैं। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे से होगी। अभ्यर्थी अथवा प्रस्तावक या अभ्यर्थी द्वारा अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता 28 मार्च को अपरान्ह तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे। बता दें कि बस्तर में 11 अप्रैल को मतदान होना है। बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 83 कोंडागांव, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 84 नारायणपुर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 85 बस्तर और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86 जगदलपुर में 11 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 87 चित्रकोट, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दंतेवाड़ा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 89 बीजापुर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 90 कोंटा में 11 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App