Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

छत्तीसगढ़ समाचार : ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स किकबॉक्सिंग कॉम्पिटिशन के लिए टीम आंध्रप्रदेश रवाना, कुलपति ने दी शुभकामनाएं

आल इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स में चयन हेतु अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (बिलासपुर विश्विद्यालय) की किकबॉक्सिंग (महिला/पुरुष) टीम दिनांक 7 से 11 मार्च तक विशाखापट्नम आंध्र प्रदेश में आयोजिन आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु रवाना हुई।

छत्तीसगढ़ समाचार : ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स किकबॉक्सिंग कॉम्पिटिशन के लिए टीम आंध्रप्रदेश रवाना, कुलपति ने दी शुभकामनाएं
X

कोरबा. आल इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स में चयन हेतु अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (बिलासपुर विश्विद्यालय) की किकबॉक्सिंग (महिला/पुरुष) टीम दिनांक 7 से 11 मार्च तक विशाखापट्नम आंध्र प्रदेश में आयोजिन आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु रवाना हुई। उक्त प्रतियोगिता हेतु किकबाक्सर्स का चयन दिनांक 3 फरवरी को कमला नेहरू महाविद्यालय के तत्वाधान में CMA- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा में किया गया था। जिसमे बिलासपुर,मुंगेली एवं कोरबा जिले के किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता वाको किकबॉक्सिंग रूल्स के अनुसार महिला पुरुष के चार चार वर्ग में पाइंट फाइटिंग, किकलाइट,फुल कांटेक्ट एवं लो किक की स्पर्धाएं कराई जायगी। इस आयोजन में विश्विद्यालय से सम्बद्ध विभीन महाविद्यालयों के लगभग 16 खिलाड़ी एवं 4 ऑफिसियल ने हिस्सा लेंगे।
Image may contain: 19 people, people standing
फूल कांटेक्ट पुरुष वर्ग में ईश्वर दास ,गोविंद ,भोजराज लो किक, पाइंट फाइटिंग पुरुष वर्ग में तुलसीराम,तिलक कांत,नरेंद्र साहू तथा किकलाइट इवेंट में राज कुमार, अशोक साहू,रमेश साहू, एसांशु पांडेय का चयन हुआ। इसी प्रकार महिला वर्ग में पाइंट फाइटिंग इवेंट में प्लावि तिर्की का चयन किया गया।
ये सभी खिलाड़ी 8 से 11 मार्च 2019 को आंध्र यूनिवर्सिटी विशाखापट्नम में होने वाले आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कोच देवसागर साहू इंटरनेशनल रेफरी वाको इंडिया के साथ हिस्सा लेंगे।
विश्विद्यालय की टीम रवाना होने से पूर्व टीम ने विवि के कुलपति प्रोफेसर जीडी शर्मा कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा से मुलाकात की। इस अवसर पर संचालक शारीरिक शिक्षा डॉ एम एल चंद्राकर मनीष सक्सेना , कमला नेहरू महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी सतीश शर्मा, डीपी महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी आलोक शर्मा,क्रीड़ाधिकारी चौकसे महाविद्यालय मोहम्मद शाहिद शेख,एसबीटी महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी देवेंद्र सनाढ्य, मो तौसीफ़ क्रीड़ाधिकारी मौलाना अब्दुल कलाम आजाद महाविद्यालय बिलासपुर, अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कोशले, आकाश गुरुदीवान,दीपक प्रसाद, अन्तराष्ट्रीय रेफरी पूजा पांडेय, जुनैद आलम,रितेश साहा,प्रभात साहू,वीर नारायण सिंह , रंजना तिर्की,अशोक, अंजलि कुर्रे ने शुभकामनाएं दी हैं। टीम को बधाई व प्रतियोगिता हेतु शुभकामना दी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story