छत्तीसगढ़ समाचार : रूठे पति-पत्नियों को नेशनल लोक अदालत ने समझाया, 15 जोड़े ने एक-दूजे को वरमाला पहनाकर फिर गले लगाया
जिला न्यायालय में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. आपसी मनमुटाव के चलते अलग थलग हुए 15 जोड़ो को इस लोक अदालत में समझाइश देकर आपसी राजीनामा कराया गया.

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, रायपुरCreated On: 9 March 2019 11:03 PM GMT
मुकेश बैस, जांजगीर-चाम्पा. जिला न्यायालय में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. आपसी मनमुटाव के चलते अलग थलग हुए 15 जोड़ो को इस लोक अदालत में समझाइश देकर आपसी राजीनामा कराया गया. फेमिली कोर्ट के जज आंनद ध्रुव की समझाइश के बाद आज 15 जोड़ों ने एकदूजे के गले मे वरमाला पहनाकर फिर से नए सिरे से अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की है.
जिला न्यायालय के न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव के समक्ष सभी जोड़ों ने एक दूसरे के गले में माला डालकर मुंह मीठा कराते हुए नए दाम्पत्य जीवन की शुरुवात की है. जिला न्यायालय के न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह कहा की राष्ट्रीय लोक अदालत का जो उद्देश्य था वह पूरा हुआ. आज यहां राष्टीय लोक अदालत में 15 जोड़े फेमिली कोर्ट के जज आंनद ध्रुव की समझाइश बाद एक हो गए है.
सभी जोड़ों को उनके नए वैवाहिक जीवन की शुरुवात के लिए उन्हें बधाई दी गई है. साथ ही साथ उन्होंने यह अपील भी किया की कोई भी भविष्य में कोई भी ऐसा काम नहीं करेगा कि उन्हें फेमली कोर्ट पुनः आना पड़े. वंही एक हुए जोड़े ने भी यही कहा की घर की लड़ाई घर में ही निपटा लेना चाहिए, अपने बीच में ही समझौता कर लेना चाहिए.
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- chhattisgarh chhattisgarh news chhattisgarh latest news chhattisgarh breaking news chhattisgarh top news cg news cg latest news cg breaking news haribhoomi news haribhoomi news in hindi छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ समाचार छत्तीसगढ़ न्यूज़ छत्तीसगढ़ खबर सीजी समाचार सीजी न्यूज़ सीजी खबर छत्तीसगढ़ आज का समाचार छत
Next Story